Site icon Navpradesh

Revenue Board : आईएएस उमेश अग्रवाल को मिली राजस्व बोर्ड की कमान

रायपुर/नवप्रदेश। Revenue Board : 2004 बैच के आईएएस उमेश अग्रवाल को राज्य शासन ने अब राजस्व बोर्ड की कमान सौंपी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी आज रिटायर हो रहे है।

आईएएस उमेश अग्रवाल राजस्व बोर्ड के मेंबर होंगे। राज्य सरकार (Revenue Board) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। 2004 बैच के आईएएस उमेश अग्रवाल फिलहाल सचिव गृह विभाग थे।

सीके खेतान आज होंगे रिटायर

आपको बता दें कि राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान आज रिटायर (Revenue Board) हो जायेंगे। इसको देखते हुए समझा जाता है कि राज्य सरकार राजस्व बोर्ड में किसी अफसर को चेयरमैन बनाने के मूड में नहीं है। माना जा रहा कि सदस्य के तौर पर उमेश अग्रवाल ही बोर्ड की कमान संभालेंगे। उमेश अग्रवाल की छवि एक इमानदार अफसर की रही है।

मौजूदा वक्त में राजस्व बोर्ड में सिर्फ चेयरमैन थे, मेंबर कोई नहीं था। राज्य बनने के बाद सिर्फ (Revenue Board) एक बार ही ऐसा हुआ है, जब चेयरमैन के साथ एक मेंबर की नियुक्ति हुई थी।

Exit mobile version