Arnab Goswami की भाषा, एजेंडा पत्रकारिता नहीं-भूपेश
रायपुर। Arnab Goswami: बिहार में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बेबाक बयान दिया है। उन्हों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उनकी नजर में अर्नब गोस्वामी जैसे लोग पत्रकार नहीं हो सकते।
उन्हों ने कहा मैं अर्नब (Arnab Goswami) को पत्रकार नहीं मानता हूं। सीएम श्री बघेल ने यह भी कहा कि उनकी भाषा और जिस एजेंडा को वे लेकर चल रहे हैं उसे बढ़ा रहे हैं वह पत्रकारिता भी नहीं हो सकती। पत्रकारों के प्रदर्शन पर कहा अपनी बातों को रखने और कहने का सब को हक है ।
उसका हनन नहीं किया जा सकता, लेकिन यह भी आवश्यक है कि आप की कही बातों से दूसरों का भी चरित्र हनन नहीं हो। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिहार में चुनावी सभा लगातार तीन हैं। वे कांग्रेस गठबंधन वाले प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बिहार प्रवास पर हैं।