भाग्यांश ऑल इंडिया में 321 रैंक, रायपुर के अमनदीप सिंह और नमन आहूजा ने 98.6 परसेंटाइल स्कोर किया
रायपुर/नवप्रदेश। Result Of JEE Mains 2024 Session-2 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने गुरुवार सुबह JEE Mains 2024 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस सेशन में देशभर के 56 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंट स्कोर किया हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के भाग्यांश साहू ने 99.98 परसेंटाइल हासिल कर स्टेट टॉपर रहे। उनकी आल इंडिया रैकिंग 321 है। इससे पहले भाग्यांश का सेशन-1 में 99.95 परसेंटाइल आया था।
छत्तीसगढ़ से करीब 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। रायपुर के अमनदीप सिंह और नमन आहूजा ने 98.6 परसेंटाइल स्कोर किया है। वंशिका प्रसाद ने 96.5 परसेंटाइल स्कोर किया है। ये सभी स्टूडेंट ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है।