Site icon Navpradesh

Restoration of Old Pension : अब केंद्र-राज्य आमने-सामने…सीएम भूपेश ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Survey Breaking: There will be a socio-economic survey of rural families in Chhattisgarh… CM Baghel said this to the Chief Secretary…

Survey Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Restoration of Old Pension : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र और राज्य अब आमने-सामने आ गये हैं। लोकसभा में कल केंद्र सरकार की तरफ से पुरानी पेंशन योजना को पूरी तरह से खारिज कर देनेे के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड में आ गयी है।

NPS की राशि नहीं लौटाने के केंद्र सरकार के बयान (Restoration of Old Pension) आने के बाद अब राज्य सरकार ने अन्य विकल्पो पर विचार करना शुरु कर दिया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से बातचीत में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगे का कदम कर्मचारी अधिकारी संगठनों से बातचीत कर तय किया जायेगा।

केंद्र सरकार राशि वापस करने से कैसे मना कर सकती है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनपीएस का पैसा राज्य सरकार और प्रदेश के कर्मचारियों का पैसा है। अधिकारियों को CM ने निर्देश दिया है कि कर्मचारी संगठनों से बातचीत करें और इस मामले पर आगे का कदम तय करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशि लौटाने से केंद्र सरकार कैसे कर सकती है इनकार ? मुख्यमंत्री ने कहा कि, देखिये ये पैसा है विशुद्ध रूप से राज्य के कर्मचारियों और राज्य सरकार का अशंदान है। भारत सरकार का इसमें एक पैसा भी नहीं है।

जो केंद्रीय कर्मचारी हैं, उनका पैसा उनके पास (Restoration of Old Pension) है। लेकिन ये जो पैसा है, ये राज्य के कर्मचारियों का पैसा है और राज्य का अंशदान है। इसी के लिए हम लगातार मांग कर रहे हैं। भारत सरकार का नकारात्मक रवैया है। इसके लिए मैंने कल ही अधिकारियों को कहा है कि कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करें। क्या रास्ता निकल सकता है, उसपर बातचीत करें, फिर हमारे पास आये। ताकि ओल्ड पेंशन स्कीम जो लागू किये हैं, उसका हल निकाल सकें।

Exit mobile version