दिल्ली/नवप्रदेश। Resignation of Ministers : दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। पद छोड़ने वाले मंत्रियों में पहला नाम उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दूसरा नाम स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन है।
मालूम हो कि कि सिसोदिया कथित आबकारी घोटाले के मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर चल रहे, वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। इधर, भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की जा रही थी।
वहीँ, आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों लोग दुखी हैं। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था और सोमवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड प्राप्त करने में कामयाब रही। सीबीआई की इस कार्रवाई के खिवाफ मंगलवार को सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का (Resignation of Ministers) आरोप है। ED ने जो चार्जशीट दायर की थी। जैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा है।