छतरपुर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के छतरपुर में बुधवार यानि कि आज दोपहर 2:30 बजे 4 साल बच्चा बोरवेल में गिर गया है। जिसके बाद परिजनों की सूचना के बाद तमाम आला-अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और बच्चे का रेस्क्यू किया जा रहा है। बच्चा परिवार वालों के साथ खेल में गया था। जिसके बाद खेलते- खेलते बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। प्रशासन ने बच्चे तक आक्सीजन पहुंचाना शुरू कर दिया है। बच्चा बात भी कर रहा है। प्रशासन बच्चे को निकालने में जद्दोजहद में लगी हुई है।
छतरपुर के नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव बोरवेल में गिर गया है। इधर, मौके पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिस की टीम भी यहां पहुंची है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन बारिश आने से इसमें परेशानी आ रही है।
बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के करीब 150 लोग लगे हैं। इसमें एसडीआरएफ, पुलिस, नगर पालिका और नगर सेना की टीम शामिल है। इसके अलावा करीब 300 से ज्यादा ग्रामीण भी मदद के लिए मौजूद हैं। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। वहीं, तीन जेसीबी से बोरवेल से करीब 7 फीट दूर से खुदाई की जा रही है।
बच्चे के बोरवेल में गिर जाने के बाद सीएम शिवराज ने भी अफसरों को रेस्क्यू करने के कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि बच्चे को शीघ्र निकालने की समुचित व्यवस्था की जाए।