Site icon Navpradesh

Remdesivir injection: राज्य में रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए मारामारी, महाराष्ट्र के संपर्क में…

Remdesivir injection, In contact with Maramari, Maharashtra for Remedicivir injection in the state,

Remdesivir injection

-कंपनियों के रेट पर इंजेक्शन 900 रुपए से 4000 रुपए तक का मिलता

रायपुर। Remdesivir injection: विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना के मरीजों को ऑक्जीजन लेवल डाउन होने पर रेमडेसीविर का इंजेक्शन लगाया जाता है। पहले 6 इंजेक्शन लगाए जाते हैं, इसके बाद 2 और फिर 4-5 दिन का कोर्स होता है। रेमडेसीविर को अलग-अलग दवा कंपनी बनाती है। कंपनियों के हिसाब से इंजेक्शन 900 रुपए से 4000 रुपए तक का मिलता है।

लेकिन कोरोना के दूसरे लहर में मरीजों की संख्या में यकायक इजाफा होने से रेमडेसीविर की किल्लत हो गई है। न तो यह मेडिकल दुकानों में मिल रहे हैं, और न ही निजी अस्पताल में हालत यह है कि जिन दुकानों में उपलब्ध है, वहां इसको लेने के लिए लोगों के बीच मारामारी की स्थिति है।

इंजेक्शन के लिए अफरातफरी

रेमडेसीविर (Remdesivir injection) की किल्लत की खबरों के बीच रायपुर के व्यस्त मेडिकल कॉम्पलेक्स में पता किया तो यकीन करना मुश्किल था कि तमाम दुकानों के बीच केवल एक ही मेडिकल दुकान में रेमेडसीविर उपलब्ध था, और वहां भी इंजेक्शन को लेने के लिए लोगों में आपाधापी मची थी। मास्क तो ठीक है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं कोई नामो-निशान नहीं था। लेने वाले भी मजबूर, दुकानदार भी मजबूर। लोग जिस कीमत में इंजेक्शन मिल रही थी बिना किसी बहस के उसे लेकर रवाना हो रहे थे, क्योंकि जब मरीज की जान बचानी तो को कीमत बेमायने हो जाती है।

गिनती के मेडिकल दुकानों में उपलब्ध

रेमडेसीविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के महत्व को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से राजधानी रायपुर में 12 मेडिकल दुकानों में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इन दुकानों में भी रेमडेसीविर इंजेक्शन मिलना मुश्किल है, क्योंकि इंजेक्शन की आपूर्ति ही नहीं के बराबर है. ऊपर बात करने पर वहां से भी आपूर्ति नहीं होने की जानकारी दी जाती है।

महाराष्ट्र सरकार के संपर्क में

सूत्रों के मुताबिक़ तमाम दवा कंपनियों के कार्पोरेट ऑफिस महाराष्ट्र में है, ऐसी स्थिति में बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने इन दवा कंपनियों पर रेमडेसीविर की आपूर्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सहयोग की उम्मीद की है सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ की ओर से मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र सरकार के नुमाइंदो से रेमडेसीविर की उपलब्धता को लेकर चर्चा की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सहयोग करने का आग्रह किया है, जिससे कोरोना संक्रमितों की जान बचायी जा सके। (एजेंसी)

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version