Site icon Navpradesh

Good News: CORONA संक्रमण के मामले में राहत भरी खबर, देश में कोविड मरीजों की संख्या में आई… इस मामले में अमेरिका से आगे है हम…

Relieved news in case of CORONA infection, number of covid patients came in the country, We are ahead of America in this matter

corona infection

नईदिल्ली। CORONA infection: बीते एक सप्ताह से भारत में कोरोना वायरस के कारण मचे हाहाकर के बीच राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी ताजा आंकड़ों की माने तो बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है।

ये आंकड़ा बीते डेटा की तुलना में 3,23,144 लाख केस रहा। वहीं इसी दौरान भारत में 2,764 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। इस बीच कोरोना से मरने वालों आकंड़ा दो लाख के करीब पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों (CORONA infection) की कुल संख्या 1,76,36,307 है। वहीं मौत का आंकड़ा लगभग 2,00,000 के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो मंगलवार को देश में लगभग 2.9 मिलियन सक्रिय मामले हैं।

इन 8 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात तथा तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय कोरोना के मामले हैं। उल्लेखनीय है कि देश में पिछले कई दिनों से लगातार तीन लाख से ज्यादा केस आ रहे थे। देश अब इस मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ चुका है।

Exit mobile version