Site icon Navpradesh

Relief Campaign By Raipur Police : नशे के विरुद्ध निजात कार्यक्रम में यूएनओडीसी रायपुर पुलिस का अभियान

Relief Campaign By Raipur Police :

Relief Campaign By Raipur Police :

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा ने नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ

रायपुर/नवप्रदेश। Relief Campaign By Raipur Police : रायपुर पुलिस व संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी द्वारा अभियान निजात के तहत हजारों बच्चों के बीच नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। विधायक पुरंदर मिश्रा ने नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई और विधायक अनुज शर्मा ने बच्चों को किसी के भी दबाव में आकर नशा न करने की नसीहत दी।

रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही प्रतिदिन लोगों, युवाओं व बच्चों के बीच जाकर नशे के दुष्परिणाम पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ज़िले के विभिन्न एनजीओ व लगभग 1200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच नशे विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया की नशा किस प्रकार परिवार और समाज के लिए हानिकारक है।उन्होंने बताया कि कैसे किसी परिवार में बच्चे की स्कूल की फ़ीस के लिए पैसे नहीं होते लेकिन नशा करने के लिए कहीं से भी व्यक्ति पैसों का इंतज़ाम कर लेता है, और ऐसा परिवार धीरे धीरे विघटित हो जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने जीवन में नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया।

रायपुर SSP ने बताये निजात के त्रिआयामी पहलू

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने निजात के त्रिआयामी पहलू के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा करना ही है तो अच्छे पद, प्रतिष्ठा व सम्मान प्राप्त करने का नशा कर जीवन में अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम UNODC की दिल्ली से आयी टीम के सदस्यों समर्थ पाठक कम्युनिकेशन ऑफिसर यूएनओडीसी दक्षिण एशिया, अशोक पांडे फेलो ग्लोबल पीस फाउंडेशन यूएसए एवं डॉ. सत्यभूषण सिंह एनसीईआरटी प्रोफेसर ने अपने संबोधन में बताया कि कोई भी व्यक्ति नशे से दूर रहकर ही अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी पिछले एक वर्ष से निजात अभियान से जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version