Site icon Navpradesh

यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी की इंटेंस लव स्टोरी ‘सैयारा’ की रिलीज़ डेट रिवील

Release date of Yash Raj Films and Mohit Suri's intense love story 'Saiyara' revealed

Release date of Yash Raj Films and Mohit Suri's intense love story 'Saiyara' revealed

फिल्म 18 जुलाई’ 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

मुंबई। Release date of Yash Raj Films and Mohit Suri’s intense love story ‘Saiyara’ revealed: यश राज फिल्म्स (वायआरएफ) ने रोमांस शैली के दिग्गज निर्देशक मोहित सूरी के साथ मिलकर एक इंटेंस लव स्टोरी ‘सैयारा’ की घोषणा की है। यह फिल्म वायआरएफ के सीइओ अक्षय विधानी के प्रोडक्शन की पहली पेशकश है।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से अहान पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, और उनके साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।

सैयारा 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं, निर्देशन कर रहे हैं मोहित सूरी, और इसे निर्मित किया है अक्षय विधानी ने। सैयारा एक इंटेंस लव स्टोरी है, जो पहली बार यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी जैसे रोमांस शैली के दो दिग्गजों को एक साथ लाती है।

Exit mobile version