Site icon Navpradesh

Rehan Vadra Engagement News : रणथंभौर में पारिवारिक जश्न: प्रियंका गांधी के बेटे की रिंग सेरेमनी कल, राहुल–सोनिया की रहेगी मौजूदगी

Rehan Vadra Engagement News

Rehan Vadra Engagement News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के परिवार में बुधवार को एक खास और निजी समारोह होने (Rehan Vadra Engagement News) जा रहा है। उनके बेटे रेहान वाड्रा की रिंग सेरेमनी 31 दिसंबर को राजस्थान के रणथंभौर स्थित Sujan Sher Bagh रिज़ॉर्ट में आयोजित की जाएगी। इस पारिवारिक आयोजन को लेकर गांधी परिवार के करीबी सदस्यों का जुटान शुरू हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनज़र राहुल गांधी मंगलवार को ही राजस्थान पहुंच चुके हैं, जबकि सोनिया गांधी बुधवार को समारोह में शिरकत करेंगी।

अवीवा बेग के साथ सगाई

रेहान वाड्रा की रिंग सेरेमनी उनकी मित्र और पार्टनर अवीवा बेग (Rehan Vadra Engagement News) के साथ होगी। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह निजी रखा गया है, जिसमें परिवार और बेहद चुनिंदा करीबी लोग ही शामिल होंगे। सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

रेहान वाड्रा: राजनीति से दूर, कैमरे के करीब

रेहान वाड्रा, प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं। उनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम स्कूल और देहरादून के दून स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की, इसके बाद University of London से उच्च शिक्षा हासिल की। उन्होंने SOAS से राजनीति विषय की पढ़ाई भी की है, हालांकि वे सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं।

रेहान की पहचान एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के रूप में है। वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी में उनकी खास रुचि है और यही उनका करियर भी बन चुका है।

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और एक स्थापित फोटोग्राफर व प्रोड्यूसर (Rehan Vadra Engagement News) हैं। वह Atelier 11 नामक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर हैं। उन्होंने मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। उनकी फोटोग्राफी कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शित हो चुकी है।

अवीवा की मां नंदिता बेग जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं, जबकि पिता इमरान बेग व्यवसाय से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार, गांधी और बेग परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते हैं।

नए साल से पहले खास पारिवारिक पल

नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाला यह समारोह गांधी परिवार के लिए भावनात्मक और यादगार माना जा रहा है। राजनीतिक हलचल से दूर, यह आयोजन पूरी तरह पारिवारिक माहौल में संपन्न होने की उम्मीद है।

Exit mobile version