रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध (Registry Fee Protest Durg) में सोमवार को जमीन खरीदी-बिक्री से जुड़े सैकड़ों लोग दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शनकारी जहां एकत्रित थे, उसी मार्ग से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव साय का काफिला गुजर रहा था। भीड़ ने काफिला रोककर सीधे अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने की मांग की, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
काफिले की सुरक्षा में तैनात पुलिस व फॉलो गार्ड ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे गाड़ी के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग कर रास्ता साफ कराया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के वाहन को आगे बढ़ाया।
जानकारी के मुताबिक जमीन कारोबारी और दलाल संघ के लोग नई बढ़ी हुई रजिस्ट्री शुल्क दरों को वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर जमा हुए थे। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने पटेल चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफिला रोकने की घटना (Registry Fee Protest Durg) के बाद पुलिस ने झूमाझटकी करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रजिस्ट्री शुल्क बढ़ने से आम नागरिकों, जमीन कारोबार से जुड़े छोटे व्यापारियों और किसानों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ा है। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल शुल्क वृद्धि को वापस ले और पूर्व दरें लागू करे। जिला प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को शासन स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया है। वहीं, आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द निर्णय नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

