लैपटॉप और मोबाइल समेत 12 लाख का सामान जब्त
रायपुर/नवप्रदेश। Reddy Anna App Betting In IPL Cricket : राजधानी पुलिस ने IPL क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले 8 सट्टेबाज गिरफ्तार करके लाई है। महादेव सट्टा एप के एक तरह से जांच एजेंसियों की नज़रों में आने के बाद रेड्डी अन्ना एप से आरोपी सट्टेबाजी का सञ्चालन कर रहे थे। रायपुर पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप और मोबाइल समेत 12 लाख का सामान जब्त किया है।
रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम यूनिट को गंज थाना इलाके में एक व्यक्ति के मोबाइल से सट्टा खिलाने की सूचना मिली। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो समता कॉलोनी के रहने वाले मोहित सोमानी का नाम आया।
पुलिस ने आरोपी मोहित सोमानी के घर जाकर रेड कार्यवाई की। यहां पर पुलिस को न्यू टाउन गोलाबारी पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सट्टा संचालन की जानकारी मिली। हालांकि मोहित मौके से फरार हो गया।
रेड्डी अन्ना एप के ये 8 गैंबलर अरेस्ट
राजधानी रायपुर पुलिस ने वहां पर रेड मारकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी जयप्रकाश जोशी, प्रफुल्ल मार्टिन, फैलिक्स मारियान, आशीष हैरी, रेशू कुमार, सोहन सेन, प्रकाश वधवाणी और किशन सबनानी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लैपटॉप और 36 मोबाइल फोन जब्त किए है।