जिला प्रशासन ने जल्द टीका लगवाने की अपील
रायपुर/नवप्रदेश। Received Vaccine : जिले के लिए शनिवार को 55000 डोज कोविशील्ड और 20000 डोज को-वैक्सीन के प्राप्त हुए हैं। जिले में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक वर्तमान में उपलब्ध है।
रविवार को भी जारी रहेगा टीकाकरण
पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन (Received Vaccine) उपलब्ध होने से अब हर केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। कल यानि 25 जुलाई, रविवार को टीका भी लगाया जाएगा। आज शनिवार को 44 केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा है। रायपुर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार सुबह नौ बजे से कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन (Received Vaccine) नहीं लगवाई है, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिन व्यक्तियों का दूसरा डोज बाकी है, उनसे भी अपील है कि वे भी वैक्सीन का दूसरा डोज निर्धारित समय पर जरूर लगवा लें।
थम रही थी रफ्तार
बता दें कि राज्य में वैक्सीन की कमी के चलते राजधानी समेत कई जिलों में टीकाकरण (Received Vaccine) की रफ्तार थम गई थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि केंद्र सरकार पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराए तो हर दिन तीन लाख से ज्यादा टीकाकरण किया जा सकता है। कई केंद्रों ऐसे थे जहां कोविशील्ड नहीं तो कई केंद्रों में दोनों में से कोई टीका नहीं था। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोग दूर-दूर से आने के बाद उन्हें पता चला कि कोई टीका नहीं है, वे निराश होकर लौट रहे थे। अब वह समस्या दूर हुई।