Site icon Navpradesh

बगावत: क्या शरद पवार और अजित में बची है सुलह की कोई गुंजाइश?

Rebellion: Is there any scope for reconciliation between Sharad Pawar and Ajit?

sharad pawar and ajit pawar

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में हर दिन नया मोड़ निकल कर सामने आ रहा है। अजित पवार ने जिस तरह से अपने चचा शरद पवार के साथ बगावत की है। इससे लगता नहीं की अब कोई सुलह की गुंजाइश होगी। अजित पवार ने पिछले तीन सालों में दो बार बगावत की है।

पिछली बार शरद पवार ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया था और भतीजे अजित की बगावत को 48 घंटे के भीतर विफल कर दिया था। इसके बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और वे चाचा के खेमे में वापस लौट गए थे।

लेकिन इस बार बगावत अपने अगले दौर में पहुंच गए है। शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट खेमाबंदी में जुट गए हैं। शरद पवार एक्शन में आ गए हैं, उन्होंने अजित के साथ बगावत करने वाले तमाम नेताओं को एनसीपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चाचा-भतीजे में पिछली बार की तरह इस बार भी सुलह की कोई गुंजाइश बची है?

एनसीपी में बगावत

महाराष्ट्र में खेमाबंदी शुरू

Exit mobile version