नई दिल्ली। Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। बस चालक को गोली लग गई और उसने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खाई में गिर गई। इस बीच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) रियासी आतंकी हमले की जांच में जुट गई है।
जांच में सेना और स्थानीय पुलिस की सहायता करने और घटनास्थल पर स्थिति का आकलन करने के लिए एनआईए (Reasi Terror Attack) की एक टीम सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी पहुंच गई है। एनआईए की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई तरह के सबूत जुटाने में स्थानीय पुलिस की मदद की।
इससे पहले भारतीय सेना ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी में सर्च ऑपरेशन चलाया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) भी रियासी पहुंच गई है और घटनास्थल के आसपास के घने जंगलों में तलाशी अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरी टीम हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने में जुटी हुई है।