नई दिल्ली, नवप्रदेश। रियलमी 10 में मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज का 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 33 वाॅट सुपरवूक चार्ज के साथ 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
ऽ रियलमी 10 दो खूबसूरत रंगों – क्लैश व्हाईट और रश ब्लैक में दो स्टोरेज वैरिएंट्स, 4जीबी$64जीबी 13,999 रु. में तथा 8जीबी$128जीबी 16,999 रु. में मिलेगा। यह 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर उपलब्ध होगा। रियलमी 10 (4जीबी$64जीबी) ग्राहकों को 12,999 रु. में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट और रियलमी.काॅम पर आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तथा ईएमआई विनिमय पर यूज़र्स को 1000 रु. का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
नई दिल्ली, 9 जनवरी, 2022ः भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने रियलमी 10 सीरीज़ में अपना नया स्मार्टफोन, रियलमी 10 पेश किया है। अपग्रेडेड टेक्नाॅलाॅजी, अत्याधुनिक फीचर्स, और सर्वश्रेष्ठ परफाॅर्मेंस के साथ रियलमी इस नए साल स्मार्टफोन यूज़र्स को बेहतरीन डिवाईस प्रदान करना जारी रखेगा।
लाॅन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘युवाओं को किफायती मूल्य में अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हमने रियलमी 10 पेश किया है, जो इस सेगमेंट में सबसे स्लिम डिज़ाईन और शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ आया है और बेहतरीन परफाॅर्मेंस के साथ सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं प्रदान करता है। हमारे ‘एपिक परफाॅर्मेंस, न्यू विज़न’ के दृष्टिकोण के साथ रियलमी 10 युवाओं को अपनी आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा विकल्प प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हम इस साल युवाओं के हाथों में रियलमी 10 और ऐसे अन्य उत्पाद देने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।’’
रियलमी 10 अपने सेगमेंट का अग्रणी स्मार्टफोन है, जिसमें शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर लगा है। यह प्रोसेसर परफाॅर्मेंस को 40 प्रतिशत बेहतर करके स्मूथ एप्लीकेशन, ज्यादा तेज लाॅन्च, उच्च फ्रेम दर, और गेमिंग का बेहतर अनुभव सुनिश्चित करता है। रियलमी 10 में श्रेणी का पहला 33 वाॅट का सुपरवूक चार्जिंग समाधान है, जो स्मार्टफोन को केवल 28 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ रियलमी 10 को पाॅवर सेविंग मोड में बहुत लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, प्रोफेशनल पोर्टेªट मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का ब्लैकएंडव्हाईट पोर्टेªट लैंस, और नाईट फोटोग्राफी के लिए पहले से ज्यादा तेज शटर स्पीड है। इसमें एक एक्सक्लुसिव स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड 2.0 है, जो 90 का पाॅप फिल्टर और पिक्चर्स को जूम इन/आउट करने के लिए मैन्युअल कंट्रोल प्रदान करता है।
इस स्मार्टफोन में स्मूथ अनुभव के लिए 90 हर्ट्ज़ का एडैप्टिव स्मूथ डिस्प्ले है, जो काफी विशाल है। यह फोन 7.95 मिमी. थिन है और इसका वनज 178 ग्राम है, इसलिए यह बाजार में उपलब्ध सबसे स्लिम स्मार्टफोंस में से एक है। रियलमी 10 का डिज़ाईन अपने बैक पैनल पर ‘‘लाईट पार्टिकल’’ स्कीम प्रदर्शित करता है, और अलग-अलग एंगल्स से रोशनी पड़ने पर अलग-अलग कलर स्कीम्स प्रतिबिंबित करता है।
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की डाईनैमिक रैम है, जो स्टोरेज/रोम को वर्चुअल रैम में बदल कर ज्यादा स्टोरेज का निर्माण करती है। अल्ट्राबूम स्पीकर्स के साथ यह हाई क्वालिटी का साउंड अनुभव प्रदान करता है, तथा हाई रिज़ाॅल्यूशन ड्युअल सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है। रियलमी 10 दो खूबसूरत रंगों – क्लैश व्हाईट और रश ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स, 4जीबी$64जीबी के लिए 13,999 रु. और 8जीबी$128जीबी के लिए 16,999 रु. में आता है।
इसकी पहली सेल 15 जनवरी को रात्रि 12 बजे रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी। रियलमी 10 (4जीबी$64जीबी) ग्राहकों को 12,999 रु. के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट और रियलमी.काॅम पर आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तथा ईएमआई विनिमय पर यूज़र्स को 1000 रु. का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।