सुशासन दिवस पर धान से बनाई अटल बिहारी की रंगोली, रियल लाइफ की रेयर तस्वीरें आकर्षण का केंद्र
रायपुर/नवप्रदेश। Real Producers Of Chhattisgarh : सुशासन और राम राज्य की राजनीतिक कल्पना करने वाले असाधारण प्रतिभा वाले अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ के असल निर्माता हैं। आज उनके अटल विश्वास से बने सुग्घड़ छत्तीसगढ़ के लोग उनकी जन्म जयंती पर उस वक्त की यादों के झरोखों से देख रहे हैं।
चार सितंबर 2000 को भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन के बाद एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ देश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। छत्तीसगढ़ राज्य की मांग 1965 से ही शुरू हो गई थी, लेकिन इसे पूरा किया वाजपेयी ने। अटल बिहारी का रायपुर की सभा में स्वागत किया गया था।
अलग छत्तीसगढ़ राज्य की मांग के बीच वर्ष 1998-99 के आम चुनाव के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की रायपुर के सप्रे शाला मैदान में आमसभा थी। इस सभा में उन्होंने जनता से कहा था कि आप मुझे 11 सांसद दो, मैं आपको छत्तीसगढ़ दूंगा।
चुनाव में 7 भाजपा सांसद जीते। मगर अटल बिहारी ने अपना वादा पूरा किया था। 31 जुलाई 2000 को लोकसभा में और नौ अगस्त को राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
अटल बिहारी पर एक खास एग्जीबिशन
रायपुर में पहली बार पूर्व PM पर ऐसा एग्जीबिशन आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता का तख्ता पलट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता में लौटी भाजपा का राज है। ऐसे में छत्तीसगढ़ निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आलीशान कार्यक्रम होगा।
इसबार सुशासन दिवस पर धान से बनाई अटल बिहारी की रंगोली, रियल लाइफ की रेयर तस्वीरें आकर्षण का केंद्र होंगी। CM विष्णुदेव साय इसका उद्घाटन किये। 7 दिनों तक आम लोगों के लिए यह फोटो प्रदर्शनी खुली रहेगी।
फोटो प्रदर्शनी रायपुर के नालंदा परिसर में लगाई गई है। इससे पहले रायपुर के टाउन हॉल परिसर में भाजपा सरकार के समय इस तरह की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाती रही। छत्तीसगढ़ के खेतों में उगे धान से अटल बिहारी की रंगोली तैयार की गई है
सुशासन और राम राज्य की राजनीतिक कल्पना करने वाले असाधारण प्रतिभा वाले अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ के असल निर्माता हैं। आज उनके अटल विश्वास से बने सुग्घड़ छत्तीसगढ़ @PMOIndia @ChhattisgarhCMO @dprcg_gov @DPRCG1 @ArunSao3 @drramansingh @DrCharandas @caamitchimnani pic.twitter.com/kMEBsiZPFo
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 25, 2023