Site icon Navpradesh

Ravindra VS Brijmohan : रविंद्र-बृजमोहन ऊंवाच, दोनों एक-दूसरे पर कसते रहे तंज, देखिए क्या बोले…

रायपुर, नवप्रदेश। विधानसभा में मीडिया को बयान देकर लौटे बृजमोहन अग्रवाल का संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे से आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसे। रविंद्र चौबे बोले ‘रघुपति राघव राजा राम और श्रीराम जय राम, जय-जय राम तक तो ठीक (Ravindra VS Brijmohan) था, लेकिन 40 साल के राजनीतिक इतिहास में पहली बार देखा कि विपक्ष के लोग सदन में कुकुर जैसी आवाज निकाल रहे हैं,

बस इतना सुनना था कि बृजमोहन अग्रवाल भी बोल पड़े, हमने भी पहले बार ही देखा है कि हत्याओं और धर्मांतरण जैसे गंभीर मसलों पर स्थगन सूचना पर चर्चा से सरकार भाग रही (Ravindra VS Brijmohan) है।

संसदीय कार्यमंत्री के तंज को पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सनातन से जोड़ दिया और उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को सद्बुद्धि देने के उम्मीद से ओम का नाद कर रहा था और रविंद्र चौबे उसे किसी जानवर की आवाज बता रहे थे यह न केवल ओम का बल्कि सनातन धर्म का अपमान है। सरकार को बाज आना (Ravindra VS Brijmohan) चाहिए।

Exit mobile version