Site icon Navpradesh

मंत्री रविन्द्र चौबे पहले से काफी बेहतर, अस्पताल में वॉक करते विडियो हुआ वायरल

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य लगातार बेहतर होता जा रहा है। डाक्टरों की देखरेख में अब वे वॉक भी कर रहे है। अस्पताल में वॉक करते हुए श्री चौबे का एक विडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे  बेहतर दिख रहे है। माना जा रहा है कि श्री चौबे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर रायपुर लौट आयेंगे। बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने 3 मई से मंत्री श्री चौबे को वॉक करने की सलाह दे दी थी। वे पूरी तरह से सामान्य हैं और भोजन ले रहे हैं। विदित हो कि चुनावी प्रचार पर यूपी दौरे के दौरान 27 अप्रैल को श्री चौबे को हार्ट अटैक आया था। पहले उन्हें लखनऊ के सहारा अस्पताल फिर पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां लगातार उनके स्वास्थ्य बेहतर होते जा रहा है और वे सामान्य स्थिति में आ रहे है।

Exit mobile version