Ravi Kishan Parliament Ratna Award : सिनेमा के पर्दे से संसद के गलियारों तक—रवि किशन ने अपने अभिनय और राजनीतिक कौशल से देशभर में एक नई पहचान बनाई है। एक दौर में जिनकी पहचान ‘भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार’ के रूप में होती थी, आज उन्हें “संसद रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।
17 सांसदों में चुने गए रवि किशन, लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान
नई दिल्ली स्थित नया महाराष्ट्र सदन में आयोजित कार्यक्रम में रवि किशन को संसद रत्न सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार(Ravi Kishan Parliament Ratna Award) उन्हें लोकसभा में प्रभावी उपस्थिति, मुद्दों पर स्पष्ट वक्तव्य और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती के लिए दिया गया।
जब रवि किशन ने आमिर खान को रिप्लेस किया
‘लापता लेडीज़’ फिल्म के लिए पहले आमिर खान पुलिस अधिकारी की भूमिका करने वाले थे। ऑडिशन भी हो गया था, लेकिन जब रवि किशन ने कैमरा टेस्ट दिया—तो डायरेक्टर किरण राव ने उन्हें आमिर खान की जगह रोल दे दिया। यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री में चौंकाने वाला था, लेकिन रवि किशन ने अपने अभिनय से ये साबित किया कि कला का कोई चेहरा नहीं होता, हुनर ही पहचान बनाता है।
500 से ज्यादा फिल्मों का सफर, हर भाषा में छाप
रवि किशन(Ravi Kishan Parliament Ratna Award) ने 90 के दशक में छोटे किरदारों से करियर की शुरुआत की थी। फिर ‘हेरा फेरी’, ‘तेरे नाम’, ‘रक्तचरित्र’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में घर कर लिया। वो न केवल भोजपुरी, बल्कि हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं।