चेन्नई, नवप्रदेश। राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है। तो तुरंत राशन कार्ड बनवा लीजिए।
सरकार राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं दे रही (Ration Card) है। राशन कार्ड धारकों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह हजार रुपए मिलने जा रही है।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। डीएम के द्वारा वर्ष 2021 में चुनावी घोषणा पत्र में यह मुख्य वादा किया गया था।
जिसमें सूचित किया गया था कि हजार रुपए की पात्रता योजना 3 जून को शुरू की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के जन्मदिन पर से शुरू किए जाने की तैयारी की गई (Ration Card) है।
योजना का लाभ प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को मिलने वाला है। देश के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार देशवासियों के लिए राशन कार्ड के माध्यम से कई सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
अब एक नई प्रणाली की शुरूआत होने जा रही है। जिसमें देशवासियों के सभी दस्तावेजों के डिटेल चेक कर उसे दुरुस्त किया (Ration Card) जाएगा।
ज्यादातर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ये सभी दस्तावेज होते हैं। इन दस्तावेजों में अलग-अलग तरह के डिटेल होते हैं। वहीं कुछ लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस में एक तरह का पता होता है। उन्हें राशन कार्ड में दूसरा पता होता है।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एक नई प्रणाली तैयार की जा रही है। राशन कार्ड में कोई बदलाव करते हैं तो यह बदलाव दूसरे दस्तावेज में भी अपने आप अपडेट किए जाएंगे।
इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस नई प्रणाली के विकास के लिए परिवहन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज्य, भारत के चुनाव आयोग के साथ हुई चर्चा की जा रही है।
वहीं आईटी विभाग द्वारा सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे विशेष दस्तावेज जारी करने वाले विभागों द्वारा प्रक्रिया को पूरी किया जाएगा। इसके साथ ही 10 मंत्रालय को इस प्लेटफार्म पर लाए जाने की भी तैयारी की गई है।