Ratan Tata Car Number Plate : घटना मुंबई में सामने आई है
मुंबई/ए.। Ratan Tata Car Number Plate : यातायात नियमों का उल्लंघन किसी दूसरे शख्स ने किया और चालान कट गया प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के नाम का। घटना मुंबई में सामने आई है। दरअसल मुंबई में एक व्यक्ति ने रतन टाटा की कार के नंबर को लक्की मानकर इसी नंबर की डूप्लीकेट नंबर प्लेट अपनी कार में लगा ली और घूमने लगा।
फिर उसने यातायात नियमों को भी तोड़ दिया। जिसके कारण रतन टाटा के नाम से ई चालान कट गया। यातायात नियंत्रण शाखा, यातायात पुलिस मुख्यालय, वरली मुंबई में एक वाहन चालक द्वारा डूप्लीकेट वाहन क्रमांक के इस्तेमाल करने की शिकायत की गई। तब जांच में पता चला कि उद्योपति रतन टाटा के वाहन क्रमांक का इस्तेमाल कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
पुलिस ने पकड़ लिया अपराधी को
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऐसा करने वाले को आखिरकार पकड़ लिया। जिस गाड़ी पर टाटा की गाड़ी का नंबर लगा था वह नरेंद्र फॉर्वड्रेस प्रा. लि. के स्वामित्व की होने की बात सामने आई ।
अंकशास्त्र का लाभ उठाने किया ऐसा :
जब उसे पुलिस ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि वह रतन टाटा की गाड़ी नंबरों के अंकशास्त्र का फायदा लेना चाहता था। इसके बाद रतन टाटा के नाम कटे ई चालान का जुर्माना हस व्यक्ति से वसूला गया।