Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान के होश फाख्ता

Rana's extradition has shocked PakistanRana's extradition has shocked Pakistan

Rana's extradition has shocked Pakistan

Rana’s extradition has shocked Pakistan: ये दोस्ती हम नहीं तोडेंग़े… गाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगैर टैरिफ लगाये तहव्वुर राणा को भारत निर्यात कर दिया। जिसका स्वागत करते हुए एनआईए की टीम ने गाया – आइए आपका था, हमें इंतजार आना था आ गये कैसे नहीं आते सरकार…।

अब तहव्वुर राणा जरूर यह गाएगा… मुझे माफ करना गलती राणा से हो गई…। राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान के होश फाख्ता हैं। अब वह अपनी चमड़ी बचाने के लिए कसाव की तरह राणा से भी पल्ला झाड़ रहा है। बहुत जल्द पाकिस्तानी हुकमरान यह गाएंगे… दुश्मन न करें दोस्त ने वह काम किया है..।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version