Site icon Navpradesh

Rampur में सैनिटाइजेशन में लगे युवक के मुंह पर किया… मौत, बिलासपुर से

rampur, corona virus, sanitization, murder by spray of virus killing chemical, navpradesh,

rampur sanitization

रामपुर/नवप्रदेश। रामपुर (rampur) में कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव के लिए गांव में सैनिटाइजेशन (sanitization) कर रहे युवक की पिटाई करने के बाद उसके मुंह में कीटनाशक द्रव्य का छिड़काव कर उसकी हत्या (murder by spray of virus killing chemical ) कर दी गई। हत्या करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला उत्तर प्रदेश में रामपुर (rampur) के भोट क्षेत्र का है।

14 अप्रेल को हुआ था विवाद


पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुतियापुरा गांव निवासी हरीशंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 14 अप्रैल को उसका भाई कुंवर पाल (19) अपने साथी हुलासी के साथ रामपुर (rampur) गांव में कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव के लिए हाइकेन कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान गांव निवासी इन्द्रपाल के अचानक सामने आ जाने के कारण उसके ऊपर कीटनाशक की कुछ छींटें पड़ गयी। इससे आक्राशित इन्द्रपाल ने अपने चार अन्य साथियों की मदद से उसकी पिटाई कर दी तथा कुंवरपाल के मुंह पर जबरन कीटनाशक का छिड़काव कर उसकी हत्या (murder by spray of virus killing chemical) कर दी।

बिलासपुर से भेजा मुरादाबाद

बेहोश हालत में ही परिजन तथा ग्रामीणों ने उसे बिलासपुर स्थित एक चिकित्सक को दिखाया था तथा हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद स्थित एक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम मृतक के परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी।

थानाध्यक्ष बोले केस दर्ज

थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

Exit mobile version