भोपाल, नवप्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद (Ramnath Kovind) के साथ शुक्रवार को भोपाल पहुंच चुके हैं। आज यानि कि शनिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलन्यास करेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
सीएम शिवराज ने राष्ट्रपति कोविंद (Ramnath Kovind) के आगमन पर ट्विटर पर ट्वीट किया, ”माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी झीलों की नगरी भोपाल में आपका हृदय से स्वागत करता हूं। यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि आपके मध्यप्रदेश प्रवास पर हम सबको आपके सानिध्य और अमूल्य विचारों का लाभ प्राप्त होगा।”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ramnath Kovind) शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 11 बजे आरोग्य भारती के वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड आफ आवर कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमिपूजन करेंगे। 29 मई को वे सुबह साढ़े आठ बजे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रदेश सरकार ने राष्ट्रपति के भोपाल, इंदौर और उज्जैन भ्रमण के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी अगवानी, विदाई और सत्कार के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किए हैं। भोपाल विमानतल पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अगवानी करेंगे तो राजभवन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग रहेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयुष मंत्री राम किशोर कावरे और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी उनके साथ रहेंगे।