रमन बोले चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी EVM पर सवाल उठाते थे अब हमारे देश की धरोहर जवानों की निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे
रायपुर/नवप्रदेश। Raman’s Counterattack On CM Bhupesh : छत्तीसगढ़ में चुनावी गरमाहट के बीच राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच बयानी जंग जारी है।
आज CM भूपेश बघेल ने स्पेशल प्लेन के माध्यम से प्रदेश में BJP, ED और CRPF पर बक्सों में भरकर पैसे लाने की आशंका जताए।
CM ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए। आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है?
छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए। प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है।
CM भूपेश बघेल ने जांच की मांग किये। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर सीएम भूपेश को जवाब देते हुए लिखा कि यह डर अच्छा लगा।
रमन बोले चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी EVM पर सवाल उठाते थे अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं। दाऊ भूपेश बघेल बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।