Site icon Navpradesh

Ram Temple Event New Advisory : सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन जारी, फर्जी पोस्ट करने पर होगा एक्शन

Ram Temple Event New Advisory :

Ram Temple Event New Advisory :

नवप्रदेश डेस्क। Ram Temple Event New Advisory : अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के लिए शनिवार को नई एडवाइजरी जारी की। इसमें झूठे और भ्रामक कंटेट को रोकने के लिए कहा गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकार सतर्क है।

सरकार ने समारोह से पहले मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। इनसे कहा गया है कि फेक और भ्रामक कंटेंट पब्लिश न करें। इससे जुड़ी एडवाइजरी सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

एमेजॉन को CCPA ने जारी किया नोटिस

हाल ही ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपने प्लेटफॉर्म पर श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से मिठाइयों की बिक्री शुरू की थी। इस पर सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने एमेजॉन को नोटिस जारी किया है। CCPA ने कंपनी पर भ्रामक ढंग से व्यापार करने का आरोप लगाया है।

अथॉरिटी ने कंपनी को नोटिस जारी होने के सात दिन के भीतर जवाब सौंपने को कहा है। कंपनी अगर तय समय में नोटिस का जवाब नहीं दे पाती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version