नई दिल्ली/नवप्रदेश। Rakhi Sawant : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती है। अदाकारा को लेकर रोजाना कोई न कोई खबर सामने आती है। वहीं, अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला मॉडल से जुड़ा है मामला
बता दें, पिछले साल राखी सावंत का एक महिला मॉडल संग विवाद सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। ऐसे में अब राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
राखी पर लगा आपत्तिजनक वीडियो दिखाने का आरोप
कहा जा रहा है कि Rakhi Sawant ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला मॉडल की आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके चलते अब पुलिस ने राखी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
अंबोली पुलिस ने राखी को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राखी को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इस खबर की पुष्टि की और ट्वीट किया, ‘अम्बोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है।
कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था।’ बता दें राखी को गुरुवार दोपहर 3 बजे अपनी डांस एकेडमी लॉन्च करनी थी, जहां उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ पार्टनरशिप की।
आदिल खान संग कर चुकी हैं निकाह
इस मामले से पहले Rakhi Sawant अपने निकाह को लेकर चर्चा का विषय बनीं हुई थी। इस कपल ने 6 महीने पहले गुपचुप निकाह किया था, जिसका खुलासा हाल ही में राखी सावंत ने किया था। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की कई तस्वीरें भी शेयर की थी। राखी पिछले कुछ दिनों से अपने निजी जीवन में काफी परेशानियों से जूझ रही है अब खबर है कि उनको हिरासत में ले लिया गया है।