Site icon Navpradesh

Rakhi Festival : सजने लगा राखियों का बाजार, 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां उपलब्ध

खैरागढ़, नवप्रदेश। भाई-बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी की दुकानें सजने लगी हैं। नागपंचमी के पूर्व ही रंग बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार होने लगा है। यहां छिटपुट खरीदारी होने से रौनक है।

11अगस्त रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए शहर के गोलबाजार, इतवारी बाजार, टेम्पो चौक के साथ कस्बा व ग्रामीण अंचलों में दुकानें लगी है। स्वदेशी के साथ महिलाओं द्वारा रेशमी, डोरी वाली, डायमंड फैशनेबल राखियां ज्यादा पसंद की जा रही है।

इस बार तिरंगा राखियों की मांग है। इसे लेकर विद्यालयों में बच्चों में उत्साह है.5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखी उपलब्ध है। मांग पर विशेष राखियां भी उपलब्ध कराई जा रही है।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में राखियों से पटने लगा है। भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियां खरीदने व भेजने में भाई -बहनों में खासा उत्साह है।पर्व के लिए कपड़े,गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी चहल-पहल है।

डाक विभाग व कोरियर कंपनियों ने निर्धारित तिथि पर राखी भेजने के लिए योजनाएं चला रही है। विशेष लिफाफे तैयार किए हैं जिनकी मांग भी है।

यह लिफाफा पानी से भी बचाव करता है, जिसमें राखी समय सुरक्षित पहुंचाने का दावा भी किया जा रहा है। डाक व कोरियर से राखियां भेजने का सिलसिला प्रारंभ है। मुहुर्त को लेकर उत्सुकता बनी है।

Exit mobile version