कार्यवाही स्थगित, विरोधी दलों ने किया वाकआउट
रायपुर/ नई दिल्ली। Rajyasabha Action : संसद के शीतकालीन सत्र में उच्च सदन की कार्यवाही से छत्तीसगढ़ के राज्यसभा पहुंचे फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा कार्यवाही के दौरान निलंबित रहेंगे। उनके साथ दस अन्य विधायकों का भी निलंबन जारी रखा गया है।
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को उन 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की विपक्ष की अपील को खारिज कर दिया है, जिन्होंने मानसून सत्र के दौरान हंगामा करते हुए मार्शल से कथित तौर पर हाथ पाई की थी। सभापति एम. वैंकया नायडू ने कहा- मैं विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े की 12 सांसदों के निलंबन (Rajyasabha Action) को रद्द करने की अपील पर विचार नहीं कर रहा हूं क्योंकि निलंबित सांसदों ने माफी नहीं मांगी है, वे अपने व्यवहार को सही ठहरा रहे हैं। इस पर विपक्षी सदस्यों ने वॉक आउट कर दिया।
विपक्ष ने निलंबन को बताया गलत
इधर राज्य सभा में इस मुद्दे को मल्लिकार्जुन खडग़े ने इस निलंबन को ही गलत बता दिया है। उन्होंने कहा कि ये निलंबन नियमों के विपरीत है। सदस्यों को पिछले सत्र में हुए आचरण और सदन के नियमों के खिलाफ होने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।
राज्यसभा ये हुए थे निलंबित
गौरतलब है कि राज्य सभा ने सोमवार को 11 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने पर 12 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। निलंबित सांसद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा और शिवसेना से हैं।
निलंबित सदस्य सैयद नसीर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, फूलोदेवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा और कांग्रेस के राजमणि पटेल, प्रियंका चतुवेर्दी, शिवसेना के अनिल देसाई, माकपा के एलाराम करीम, के बिनॉय विश्वम भाकपा, डोला सेन और तृणमूल की शांता छेत्री है।
कार्यवाही स्थगित, विपक्षी दलों ने किया वाकआउट
मंगलवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी दलों ने राज्य सभा सांसदों के निलंबन (Rajyasabha Action) के मसले पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों पर नाराजगी जताते हुए सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। लेकिन विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा और इसे देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य सभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों ने लोकसभा से वाकआउट किया है।