Site icon Navpradesh

जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यसभा में बोले केन्द्रीय गृहमंत्री

Rajya Sabha, Jammu and Kashmir, Questions raised, Home Minister Amit Shah, answer, navpradesh,

amit saha

नई दिल्ली/नवप्रदेश। राज्यसभा (Rajya Sabha) में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर उठे सवालों  (Questions raised) पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज जवाब (answer)देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य हो गई है। वर्तमान स्थिति में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 195 थानों में से किसी भी स्थान पर धारा 144 लागू नहीं है।

कुछ स्थानों पर जरूरत के हिसाब से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में इंटरनेट की सेवाओं को लागू करने के लिए वहां के प्रशासन के अनुशंसा के आधार पर ही सुनिश्चित किया जा सकता है। गृहमंत्री शाहा ने कहा कि सीमा से लगे पड़ोसी मुल्क के द्वारा कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।

उसे देखते हुए वहां की आवाम को सुरक्षा, कानून और इंटरनेट जैसी सुविधाओं को देना सुरक्षा के मद्देनजर इस पर निर्णय लिया जाता है। बैंकिंग सेवाएं भी सुचारु रूप से काम कर रही हैं। ज्यादातर दुकानें सुबह खुलती हैं और दोपहर को बंद होती हैं। इसके बाद फिर से शाम को खुलती हैं। वहीं, अदालत में हाल में तकरीबन 36 हजार मामले आए हैं।

Exit mobile version