Site icon Navpradesh

17 राज्यों की राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव, छत्तीसगढ़ की 2 सीटें

rajya sabha election 2020, chhattisgarh's two seats, navpradesh,

rajya sabha election 2020

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यसभा (rajya sabha election 2020)  चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा।

राज्यसभा (rajya sabha election 2020) की इन सीटों में मध्य प्रदेश कोटे की तीन छत्तीसगढ़ (chhattisghar’s two seats) कोटे की दो सीटें भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh’s two seats) की इन दो सीटों में  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भाजपा रणविजय सिंह जूदेव की सीट शामिल हैं।

वहीं मध्य प्रदेश कोटे की खाली हो रही तीन सीटों में से एक सीट कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह व दो सीटें भाजपा के खाते की हैं। लेकिन इस बार संख्या बल को देखते हुए लग रहा है कि भाजपा के खाते में एक सीट ही जा पाएगी।

मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उठापटक भी देखने को मिल सकती है क्योंकि दिग्व्जिय सिंह अपनी सीट छोड़ना नहीं चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी उन्हें राज्यसभा भेजे जाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

 

Exit mobile version