Rajnath Suggests trial of Krishi Kanoon : बोले- कानूनों को एक-दो साल लागू करके देख लिया जाए लाभकारी नहीं लगे तो होंगे संशोधन
नई दिल्ली/ए.। Rajnath Suggests trial of krishi kanoon : कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलनों के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने समाधान के लिए बीच का रास्ता सुझाया है। राजनाथ (rajnath suggests trial of krishi kanoon) सिंह ने कहा कि कानूनों को एक-दो साल लागू करके देख लिया जाए।
रक्षामंत्री ने आंदोलनकारी किसानों से कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए आगे आने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि यदि किसानों को कानून लाभकारी नहीं लगते तो सरकार उनमें संशोधन करेगी।
राजनाथ ने आंदोलनकारी किसानों को अपने ही लोग बताते हुए कहा, ‘धरने पर बैठे लोग किसान हैं और किसान परिवारों में जन्मे हैं। हम उनके प्रति बहुत सम्मान रखते हैं।Ó राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में एक रैली को संबोधित करते उन्होंने यह बात कही। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह स्वयं किसान के बेटे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मोदी सरकार ‘कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी जो किसानों के हित में नहीं हो।’
कानूनों के ट्रायल पर ये कहा राजनाथ ने
राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी एक या दो साल के लिए कृषि कानूनों को लागू करने दिया जाए। इसे प्रयोग के तौर पर देखते हैं और यदि ये किसानों के लिए लाभकारी नहीं लगते तो सरकार हरसंभव संशोधन को तैयार रहेगी।
उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से निकल सकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत जारी रखने के पक्ष में हैं, इसलिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा है। सिंह ने सभी आंदोलनकारी किसानों से कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए आगे आने की अपील की।