राजनांदगांव/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgoan) जिले में शनिवार को एक ही दिन में (within a single day) 53 नए कोरोना मरीज (53 new corona patient) मिले हैं। इसकी पुष्टि राजनांदगांव के सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने की है। राजनांदगांव जिले में एक ही दिन में (within a single day) इससे पहले इतनी संख्या में कोरोना के मरीज नहीं मिले थे।
खास बात ये है कि इन 53 नए कोरोना मरीजों (53 new corona patient) 49 लोग एक ही व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। ये लोग जिस व्यक्ति क संपर्क में आए थे उसकी दो दिन पहले मौत हो चुकी है। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए 53 लोगों में 43 लखोली क्षेत्र के हैं। जबकि 6 गंज लाइन परिसर के रहने वाले हैं। 2 सुरकी के कोटरा भांटा व 2 छुरिया के रहने वाले हैं।
लखोली के पॉजिटिव पाए गए 43 लोग व गंजलाइन के पॉजिटिव मिले 6 लोग उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसकी दो दिन पहले मौत हो चुकी है। मृतक भी लखोली का ही निवासी था। वह गंजलाइन क्षेत्र में एक किराने की दुकान मेंं काम करता था। शुक्रवार को भी मृतक के परिवार से 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।