राजनांदगांव/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon snake) में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एक एलपीजी गैस टैंकर (lpg gas tanker) को मानों सात फीट लंबा सांप चला रहा था। वो भी ड्राइवर के होते हुए। उक्त एलपीजी गैस टैंकर (lpg gas tanker) 14 चक्का गाड़ी नेशनल हाईवे नंबर 6 में चलता है। एलपीजी गैस टैंकर का ड्राइवर अनंत भांगे नागपुर से रायपुर गाड़ी लेकर जा रहा था ।
राजनांदगांव (rajnandgaon snake) स्थित बाघ नदी पार करते वक्त उसके पैरों में कुछ सरसराहट हुई। ड्राइविंग करते करते नीचे झुक कर देखा तो कुछ भी नजर नहीं आया। राजनांदगांव के ग्राम देवादा, नेशनल हाईवे-6 में अचानक गाड़ी का एक्सीलेटर अपने आप बढ़ गया जब नीचे झुककर देखा एक्सीलेटर और पैर को लपेट कर सात फिट लम्बा साप बैठा हुआ था। हालांकि ड्राइवर ने अपनी सूझ बूझ से अपनी जान बचाई और बड़े हादसे को भी टाल दिया। ड्राइवर ने हैंड ब्रेक लगाया और गाड़ी से पैर को झटका देकर सांप से पिंड छुड़ाकर कूद गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
उक्त एलपीजी गैस टैंकर के आगे गैस टैंकर की एक और गाड़ी चल रही थी। ड्राइवर ने अपनी सूझ बूझ से चलती गाड़ी मैं हैंड ब्रेक लगाकर गाड़ी साइड करते हुए सांप को झटका देकर कूद गया। जहां गाड़ी रुकी उसके दोनों तरफ पेट्रोल पंप थे और आगे साथ में चल रहे एलपीजी गैस टैंकर की गाड़ी भी थी। लेकिन ड्राइवर ने सांप की वजह से तेज रफ्तार हुए अपने वाहन को कुछ इस तरह नियंत्रित किया कि वह पलटा नहीं व ठीक ठाक तरीके से रुक गया। यदि यह वाहन पलट जाता तो बड़ा हादसा हो जाता।
दो घंटे लगे सांप को ढूंढने में
ड्राइवर के हल्ला करने पर आस-पास के पेट्रोल पंप और ढाबा के लोग मदद के लिए आगे आये । ड्राइवर ने बताया एक्सीलेटर और मेरे पैर में सांप लपटा हुआ था। हैंड ब्रेक लगाकर मैं खुद गया। वहां के लोगों ने नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार को फोन कर सुचना दी। बिना विलंब किए राजनांदगांव (rajnandgaon snake) के देवादा नेशनल हाईवे-6 मैं खड़ी एलपीजी गैस टैंकर गाड़ी से 2 घंटे के खोज बिन के बाद सात फिट लम्बा साप गाड़ी के अन्दर ही बने बॉक्स के अंदर से रेस्क्यू किया गया।
नागपुर से राजनांदगांव तक बीच में गाड़ी कहीं खड़ी नहीं हुई थी। ड्राइवर का कहना है सांप नागपुर में ही गाड़ी के अंदर घुस गया था। एलपीजी गैस टैंकर दूसरी गाड़ी का ड्राइवर रवि कांत आगे चल रहा था। पीछे गाड़ी के ड्राइवर अनंत भांगे की गाड़ी रुकने पर उसने भी गाड़ी रोकी, घटना जी एस भाटिया डीजल पंप के सामने की है रोड के दूसरी तरफ इंडियन आयल पेट्रोल पंप भी है।