Site icon Navpradesh

Rajnandgaon News : राजनांदगांव में ब्राउन शुगर तस्करों पर पुलिस की गाज, शुगर, नगदी सहित गिरफ्तारी

Rajnandgaon News,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने ब्राउन शुगर मामले का बडा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में चलाये जा (Rajnandgaon News) रहे

नशा उन्मुलन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, सीएसपी गौरव राय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन में लगातार

अवैध तस्करों पर कार्रवाई कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 24 अगस्त 2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक पुराने मोटर सायकल हीरो होण्डा सीबीजेड में मादक पदार्थ लेकर नागपुर से दुर्ग की ओर आने (Rajnandgaon News) वाली है।

सूचना पर तत्काल मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के द्वारा अपने

चिचोला स्टाफ सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक संजय चौधरी, रोहित पड़ोटि, घनश्याम वर्मा, आरक्षक आशीष मानिकपुरी, लीलाधर मण्डलोई का टीम तैयार कर आरटीओ बैरियार ग्राम रामपुर (खातुटोला) के पास नाकाबंदी कार्यवाही कर नागपुर की ओर से आ रहे (Rajnandgaon News)

सीबीजेड मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 07-एलवाई 0612 को पकड़कर वाहन को चेक करने पर मोटर सायकल वाहन में एक सिल्वर रंग के रैपर में रखे 45 ग्राम ब्राउन सुगर मिला। मोटर सायकल के चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार गुप्ता

पिता रामकिशोर गुप्ता उम्र 35 साल साकिन शंकर नगर बौद्ध विहार रोड शिव मंदिर के पास दुर्ग थाना मोहन नगर एवं सवार व्यक्ति अपना नाम चित्रकांत राजपुत पिता स्व. प्रमोद सिंह राजपुत उम्र 31 साल साकिन ग्राम भरचट्टी थाना बेरला जिला बेमेतरा,

हाल-रिशभ ग्रीन सिटी सी-15, दुर्ग, थाना पुलगांव जिला दुर्ग का रहने वाला बताये व चालक दीपक कुमार गुप्ता द्वारा भिलाई के निवासी विवेक सोना उर्फ विवेक हट्टी का माल होना बताने पर

उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा. 21 (बी) एनडीपीएस की विधिवत कार्रवाई कर तत्काल गवाहों एवं आरोपियों को साथ लेकर दुर्ग पहंुचकर विवेक सोना उर्फ विवेक हड्डी निवासी सेक्टर-5 सडक नंबर-8 के पीछे भिलाई

जिला दुर्ग को उसके घर के सामने पकड़कर आरोपी के कब्जे से 02 ग्राम ब्राउन सुगर एवं किमती नगदी 90000 रूपये जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना है।

जप्त किये गये ब्राउन सुगर की कुल मात्रा-47 ग्राम अंतर्राष्ट्रीय किमती 940000 रूपये है, नगदी रकम 90000 रूपये एवं मोटर सायकल सीबीजेड वाहन किमती 30000 रूपये है, जुमला अंतर्राष्ट्रीय किमती 10,6,000 रूपये है। पुछताछ पर आरोपीगण लंबे समय से ब्राउन सुगर के कारोबार में संलिप्त होना पाया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी छुरिया रामअवतार धु्रव, पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर, विदेशीराम बिनिया, सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक संजय चौधरी,

रोहित पडोटि, घनश्याम वर्मा, आरक्षक आशीष मानिकपुरी, लीलाधर मंडलोई एवं भिलाई के आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी तुमड़ीबोड़ आलोक साहू एवं सायबर सेल से आरक्षक आदित्य सिंह, मनोज खुंटे का विशेष योगदान रहा है।

Exit mobile version