राजनांदगांव/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon) जिले से एक विधायक (mla) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है।
राजनांदगांव (rajnandgaon) के सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को अब तक जिले से 15 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अुनसार जिले के डोंगरगांव से कांग्रेस विधायक (mla) की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है। विधायक को एम्स रायपुर में भर्ती कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर 14 अन्य मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनबदिन बढ़ता जा रहा है। 20 जून को ही जिले में एक साथ 53 नए मरीज मिले थे।