Site icon Navpradesh

युवक के साथ घुमने निकली थी नर्सिंग छात्रा, 9 माह बाद पुलिस ने खोली…

Rajnandgaon, Missing, Nursing Student, murder,,

Missing, Nursing Student

-पुलिस ने 9 माह बाद खोली फाइल, आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगढ़। राजनांदगांव (Rajnandgaon) की लापता नर्सिंग स्टूडेंट (Missing Nursing Student) की हत्या (murder) करने के बाद उसकी लाश डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी गई थी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक कवर्धा जिले के रणबीरपुर लोहारा निवासी 20 साल की सुमन पटेल अक्टूबर 2019 में लापता हो गई थी। करीब 9 महीने बाद पुलिस ने मामले की फाइल दोबारा खोली, तो खूनी वारदात का सच सामने आया।

नर्सिंग स्टूडेंट का उसी के गांव में रहने वाले मनोज वैष्णव के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों 6 अक्टूबर 2019 को घूमने के लिए डोंगरगढ़ गए थे। जहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने सुमन की हत्या कर लाश डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर छिपा दी।

कॉल डिटेल और कुछ सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर मृतका के कंकाल बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version