अब राज्य में 41 हुई एक्टिव पॉजिटिव की संख्या
राजनांदगांव/कोरबा/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon) व कोरबा (korba) जिले में कोरोना (corona) ने फिर से दस्तक दे दी है। मंगलवार को राजनांदगांव (rajnandgaon) से 4 और कोरबा (korba) से एक नया मरीज मिला।
इस तरह राज्य में कोरोना (corona) के एक्टिव पॉजिटिव केस (active positive case) की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। दोनों जिलों से पॉजिटिव आए इन मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री है। कोरबा का मरीज दिल्ली से लौटकर आया था तथा क्वारंटाइन सेंटर में रुका हुआ था। जबकि राजनांदगांव से पॉजिटिव पाए गए मरीज मुंबई से लौटकर आए थे।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है। उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में इससे पहले कोरोना के 28 मरीज सामने आए थे, जो एम्स रायपुर से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए थे। जबकि राजनांदगांव से एक मरीज आया था। उसका इलाज राजनांदगांव के ही जिला अस्पताल में हुआ था। मंगलवार को ये नए केस आने से पूर्व तक दोनों जिलों से कोई एक्टिव पॉजिटिव केस (active positive case) नहीं था, लेकिन अब इन दोनों जिलों में फिर से मरीज आए हैं।
छत्तीसगढ़ का हाल
कुल मामले- 100
डिस्चार्ज हुए- 59
एक्टिव पॉजिटिव- 41
जिलावार एक्टिव पॉजिटिव केस
बालोद- 11
जांजगीर चांपा- 11
बलौदाबाजार- 6
राजनांदगांव- 4
कबीरधाम- 2
रायगढ़- 2
कोरिया- 1
गरियाबंद- 1
सरगुजा- 1
सूरजपुर- 1
कोरबा- 1