राजनांदगांव/रायपुर/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon) के कोरोना पॉजिटिव (corona positive discharge) पाए गए मरीज का इलाज पूरा हो गया है।अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। उसकी अंतिम दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह युवक थाईलैंड की यात्रा से छत्तीसगढ़ लौटा था। राजनांदगांव के सीएमएचओ ने नवप्रदेश से चर्चा में कहा कि मरीज की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई। उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है।
एम्स रायपुर से उसके कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद राजनांदगांव (rajnandgaon) में ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया था।
इस तरह अब छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव (corona positive discharge) की संख्या घटकर 2 हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 8 की फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री रही है। रायपुर के बुजुर्ग मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि कोरबा का पहला मरीज ब्रिटेन से आया है। व दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है।
छत्तीसगढ़ में ऐसे घटे मरीज
शुक्रवार से पहले एम्स रायपुर से दो व बिलासपुर से एक मरीज डिस्चार्ज
शुक्रवार को एम्स रायपुर से छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजिटिव की छुट्टी हुई।
कुल पॉजिटिव 9 में से संख्या घटकर हुई पांच
शनिवार को कोरबा से एक पॉजिटिव केस सामने आया।
नाबालिग महाराष्ट्र का निवासी है, कटघोरा में ठहरा था।
संख्या बढ़कर फिर हुई छह ।
रविवार को सुबह एम्स से तीन मरीज डिस्चार्ज
अब रविवार शाम को राजनांदगांव के मरीज के ठीक होने पर पॉजिटिव केस की संख्या घटकर 2 हुई।
कहां से कितने हुए डिस्चार्ज
रायपुर एम्स – 6 (निवासी: रायपुर के पांच, भिलाई का एक)
बिलासपुर अपोलो अस्पताल- 1 (निवासी बिलासपुर)
राजनांदगांव जिला अस्पताल- 1 निवासी राजनांदगांव