-
48 घंटे में रायपुर जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon), बिलासपुर (bilaspur) समेत 9 जिलों (nine districts) में बारिश (rain) आफत (calamity) बनकर टूट पड़ सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और महासमुंद जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है।
पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आगामी 48 घंटों के लिए यलो के साथ ही रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के बस्तर संभाग के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।