Site icon Navpradesh

Rajnandgaon : ग्रामीणों के निवेदन पर विधायक छन्नी चंदू साहू ने की तत्काल शिक्षक की व्यवस्था

Rajnandgaon,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधानसभा ब्लाक मुख्यालय छुरिया से तकरीबन बीस किलोमीटर दूर ग्राम जोशीलमती के मिडिल स्कूल में अध्यापक की कमी के चलते लगातार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित (Rajnandgaon) हो रही थी। इस समस्या से छात्र-छात्राओं के पालकगण परेशान थे और उनके द्वारा निरंतर मिडिल स्कूल में शिक्षक की मांग की जा रही थी, लेकिन यह बात क्षेत्रीय विधायक तक नहीं पहुंची थी।

किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा बचपन का पहला अधिकार है जो हर हाल में पूरा होना ही चाहिए। इसी समस्या को लेकर आज गाँव के ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल के सदस्य ग्राम पटेल तामेश्वर साहू, मिडिल स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत साहू, राजेश साहू पंच, भागवत साहू, ग्रामीण समिति अध्यक्ष राधेलाल (Rajnandgaon) राजपूत, द्वारिका साहू, मनीराम स्याम, धनीराम स्याम ग्रामीण सचिव, विवेकानंद साहू, प्रकाश साहू ने खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि मिडिल स्कूल में बच्चों की संख्या के हिसाब से अध्यापक की कमी को पुरे विस्तार से बताते हुए पालकों की नराजगी के बारे में बताया। इस गंभीर विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को देखते हुए छुरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी (Rajnandgaon) से बातचीत कर के जोशीलमती मिडिल स्कूल में अध्यापकों की कमी की जानकारी ली जिस पर स्टाफ की कमी को सहीं पाया गया।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापन व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु जोशीलमती मिडिल स्कूल में शिक्षक की तत्काल व्यवस्था की बात कही। उक्त सहयोग के लिए ग्रामीण बच्चों के पालकगण व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने श्रीमती छन्नी चंदू साहू का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Exit mobile version