नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। विगत कुछ माह बाद पंचायत चुनाव होना है तथा वर्तमान में कई पंचायत के सरपंच के खिलाफ लगातार ग्रामीण शिकायत कर रहे है जिससे यह पता चलता है कि सरपंच-सचिव के द्वारा पंचायत के विकास के लिये मिली राशि का कितना सदुपयोग और दुरूपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेलीखुर्द के सरपंच मनीराम जंघेल की पंचायत में मनमानी करने तथा शौचालय निर्माण सहित 14वें वित्त आयोग की राशि एवं मनरेगा में फर्जी हाजिरी की शिकायत को लेकर लगभग 50 की संख्या में ग्रामीणों ने खैरागढ़ पहुंचकर जनपद पंचायत अध्यक्ष विक्रांत सिंह से मिलकर तथा लिखित आवेदन सौंपकर शिकायत की।
शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी फर्जी हाजिरी की शिकायत में जांच सही पाये जाने के बावजूद सरपंच के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई थी तथा सरपंच के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में मनमानी को लेकर पिछले 3 वर्ष से अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान में मामला चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से सरपंच के हौसले बुलंद हो गये हैं। मामले को लेकर जनपद अध्यक्ष ने तत्काल पंचायत इंस्पेक्टर मोहित धु्रव से दूरभाष से संपर्क कर इस मामले की जांच की जिसके बाद उचित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।