Site icon Navpradesh

स्कूल शिक्षा मंत्री से राजीव गांधी फाउंडेशन दल ने की सौजन्य मुलाकात

Rajiv Gandhi Foundation

Rajiv Gandhi Foundation, team paid courtesy call on School Education Minister,

स्कूलों में सद्भावना पाठ्यक्रम लागू करने का सुझाव

    रायपुर । Rajiv Gandhi Foundation: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से आज उनके निवास कार्यालय में राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन ने अपनी टीम के साथ सौजन्य मुलाकात की। श्री महाजन ने स्कूल शिक्षा मंत्री से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सद्भावना पाठ्यक्रम लागू करने का सुझाव दिया।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने भी वर्तमान परिदृश्य में इस प्रकार के पाठ्यक्रम की आवश्यकता महसूस करते हुए इसे लागू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। 

    राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) दल ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान देश में बढ़ती असहिष्णुता और दुर्भावनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्कूलों में बच्चों के साथ सद्भावना एवं संवैधानिक मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही।

राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) ने अपने प्रस्ताव में राज्य में इस पाठ्यक्रम के स्कूलों में क्रियान्वयन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की। 

Exit mobile version