नई दिल्ली, नवप्रदेश : भारत रत्न राजीव गांधी की आज 21 मई को पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi Death Anniversary) है। आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी। राजीव गांधी सरल, सहज और बहुत ही अच्छे स्वभाव के नेता थे।
राजीव गांधी इसी वजह से सबके चहेते थे। राजीव गांधी अपने बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से बड़े ही करीब थे। पिता की पुण्य तिथी पर पिता को याद कर हुए बेटे राहुल ने ट्वीटर (Rajiv Gandhi Death Anniversary) पर कुछ लिखा।
पिता के लिए राहुल ने लिखा – “मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है, उसे याद करता हूं।“
उन्होने ट्वीटर पर लिखा “मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की।
वह एक दयालु और दयालु व्यक्ति थे, और मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत (Rajiv Gandhi Death Anniversary) पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया।
मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है, उसे याद करता हूं।“
बता दें कि 21 मई को भारत (India) में हर साल आतंकवादी विरोध दिवस मनाया जाता है. 21 मई 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की एक आतंकवादी घटना में हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी श्रीलंका (Sri Lanka) में सक्रिय आतंकवादी लिट्टे ने ली थी. इस घटना के बीज श्रीलंका के आंतरिक संघर्ष में छिपे हैं जो कई साल पहले से चल रहा था.