रायपुर, नवप्रदेश। नगर निगम बीरगांव क्षेत्रान्तर्गत रावांभाठा, उरला, बीरगांव के हितग्राहियों को राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत लगभग 50 पट्टा एवं उरला में निर्मित अटल आवास, राजीव शहरी निर्धन आवास योजना के लगभग 150 हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरण माननीय विधायक रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सत्यनारायण शर्मा, माननीय महापौर नन्दलाल देवांगन, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के द्वारा किया (Rajiv Gandhi Ashraya Yojna) गया |
इस अवसर पर महापौर नन्दलाल देवांगन के द्वारा बताया गया की राज्य सरकार की राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत नजूल भूमि पर पात्र काबिज लोगो को शासन के दिशा निर्देशानुसार लगभग 50 लोगो को आज पट्टा वितरण किया गया इससे पूर्व भी पात्र लोगो को द्वारा शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने उपरांत समय-समय पर नजूल पट्टा वितरण किया गया है अभी तक नगर निगम बीरगांव में लगभग 700 लोगो को उक्त योजना के तहत पट्टा वितरण किया जा चूका है जिस हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एवं क्षेत्र के सक्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा को नगर निगम के नजूल पट्टा हितग्राहियों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ जिनके प्रयासों से क्षेत्र के गरीब मजदुर परिवारों को पट्टा मिल पाया (Rajiv Gandhi Ashraya Yojna) है। पट्टा मिलने से जहाँ उनको अपने मकान का मालिकाना हक प्राप्त हुआ है वही दूसरी ओर पट्टा के आधार पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का भी उन्हें लाभ मिल सकेगा |
इसी तरह उरला में 2004-05 और 2007-08 में निर्मित 200 आवासों में से 150 लोगो को अधिकार पत्र वितरण किया गया | उक्त मकान में लगभग 15 वर्षो से गरीब मजदुर लोग मकान की आवश्यकता के चलते अवैध रूप से काबिज थे जिन्हें पूर्व में समय-समय पर आवास से बेदखल करने की कार्यवाही कि जा रही थी किन्तु काबिज लोग भले ही अवैध रूप से काबिज थे किन्तु वे गरीब मजदुर परिवार पात्र होने के बाद भी नियम प्रक्रिया पूर्ण नही होने के चलते अवैध रूप से काबिज (Rajiv Gandhi Ashraya Yojna) थे |
चुकी गरीब, मजदुर परिवार जो की लम्बे समय से आवास की मज़बूरी के चलते अवैध रूप से काबिज थे किन्तु उन्हें सीधे खाली करवाना भी मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं था अतएव राज्य शासन की मंशानुसार काबिजदार लोगो का पात्रता परीक्षण कर उन्हें ही आवास आबंटन करने हतु मेरे द्वारा मेयर इन काउंसिल एवं सामान्य सभा में विषय लाकर पात्र काबिज लोगो को आवास आबंटन की पहल की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जिला आबंटन समिति कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज
उन्ही पात्र काबिजारो को निर्धारित शुल्क जमा कराने उपरांत अधिकार पत्र वितरण किया गया | इस अवसर पर निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, राजस्व विभाग के सभापति बसंत कुमार सेन, पेयजल विभाग के सभापति इकराम अहमद, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग के सभापति ओमप्रकाश साहू, आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति उबारन दास बंजारे, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के सभापति मोहम्मद रियाज, विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति संतोष कुमार साहू, नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू, पार्षद वार्ड क्र. 01 शकुन्तला धन्नू बन्दे, पार्षद वार्ड क्र.03 शिव कुमार साहू, पार्षद वार्ड क्र. 04 पुष्पा यादव, पार्षद वार्ड क्र.10 सुदन सिक्ली, पार्षद वार्ड क्र. 11 सुशीला मारकंडे, पार्षद वार्ड क्र. 15 समारू राम पात्रे, पार्षद वार्ड क्र. 16 शरद साहू, पार्षद वार्ड क्र. 17 दीपक साहू, पार्षद वार्ड क्र.23 डॉ.शकील, पार्षद वार्ड क्र.24 डिकेंद्र सिन्हा, पार्षद वार्ड क्र.27 दिलदार कुमरे, एल्डरमैन अशोक बघेल, राजस्व अधिकारी दीपक दीवान उपस्थित रहे।