Site icon Navpradesh

राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से, कोविड-19 के चलते नहीं होगा शासकीय कार्यक्रम

Rajim Maghi Punni Mela, from February 27, Kovid-19 will not run official program,

Rajim Maghi Punni Mela

रायपुर। Rajim Maghi Punni Mela: राजिम में हर साल आयोजित होने वाले माघी पुन्नी मेला इस वर्ष 27 फरवरी से 11 मार्च तक होगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों और मेला समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए मेले (Rajim Maghi Punni Mela) में किसी प्रकार का शासकीय कार्यक्रम नहीं किया जाएगा, लेकिन पूर्व वर्षाें की तरह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ववत की जाए।

उन्होंने कहा कि वे मेला स्थल जाकर केन्द्रीय मेला (Rajim Maghi Punni Mela) समिति की बैठक में तीनों जिलों गरियाबंद, रायपुर और धमतरी के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहूलियत और यातायात की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व वर्षाें की तरह सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सफाई आदि की व्यवस्था की जाए और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने के लिए आग्रह किया जाए।

राजिम माघी पुन्नी मेला (Rajim Maghi Punni Mela) का आयोजन 27 फरवरी से 11 मार्च तक होगा। इस दौरान 27 फरवरी, 6 मार्च और 11 मार्च को तीन स्नान पर्व होगा।

Exit mobile version