Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : राजिम में दिनदहाड़े घर में घुसकर 10 लाख की लूट, बच्ची को…

raipur crime, 30 lakh looted from cashier,

raipur crime, 30 lakh looted from cashier,

राजिम/नवप्रदेश। राजिम (rajim) में शनिवार को दिनदहाड़े 10 लाख रुपए (10 lakh rupees) की लूट (loot) का मामले सामने आया है। दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशाों ने इस लूट को अंजाम देने के लिए घर की बच्ची को ही हथियार बना लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम (rajim) के आमापारा क्षेत्र के एक घर में दो बदमाश पहुंचे। घर की बच्ची के दरवाजा खुलते ही उसके गले पर चाकू रख दिया। और घरवालों से कहा कि यदि उन्होंने कुछ किया तो बच्ची का गला काट दिया जाएगा।

और इस दोनों बदमाश घर से करीब 10 लाख रुपए (10 lakh rupees) का कैश व ज्वेलरी लूटकर (loot) ले गए। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। इसका पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आस-पास केे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और जांच की जा रही है।

Exit mobile version