Site icon Navpradesh

Rajected Proposal : प्रपोज़ल को किया रिजेक्ट, तो लड़के ने काट दिया लड़की का गला

Rajected Proposal,

विशाखापट्टनम, नवप्रदेश। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़के ने सरेराह एक लड़की का गला रेत दिया और लड़की ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ (Rajected Proposal) दिया।

बता दें कि लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया था। प्रपोज़ल को लड़के ने ठुकरा दिया। जिसके बाद लड़के ने आक्रोश में आकर लड़की का गला काट (Rajected Proposal) दिया।

घटना के मुताबिक, विशाखापट्टनम शहर की सूर्योदय कालोनी के साईबाबा मंदिर के निकट 17 साल की वरालक्ष्मी पर हमला किया गया। युवक औऱ लड़की के बीच पहले कुछ कहासुनी (Rajected Proposal) हुई।

फिर युवक ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने मौके पर ही कुछ मिनटों में दम तोड़ दिया। आरोपी युवक अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version